IGNOU Centre

ऐतिहासिक, बरेली कॉलेज के इग्नू अध्ययन केन्द्र का शुभारंभ सन 1986 ई. में हुआ। इस अध्ययन केंद्र के प्रथम समन्वयक जन्तु विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ० आर• के• शर्मा रहे,तत्पश्चात जन्तु विज्ञान के ही प्रभारी डॉ० कविन्द्र सिंह जी ने यह पदभार संभाला। इ‌नके पश्चात प्रोफेसर कमल कुमार सक्ससेना जी ने इस पद को लंबे समय तक शुशोभित किया। वर्तमान में प्रो० वन्दना शर्मा (राजनीति विज्ञान विभाग, बरेली कॉलेज बरेली) ने मई 2024 से समन्वयक का पदभार ग्रहण किया है। बरेली कॉलेज का इग्नू अध्ययन केन्द्र सन 1998 से सन् 2000 तक अलीगढ़ क्षेतीय कार्यालय से संबद्ध रहा । सन 2001 से वर्तमान में यह अध्ययन केन्द्र लखनऊ क्षेत्रीय कायर्यालय से संबद्ध है। बरेली कॉलेज में इग्नू के नवनिर्मित भवन का उद्‌घाटन ०२ फरवरी सन 2013 को बरेली के तत्कालीन मण्ड‌लायुक्त श्री के.राम मोहन राव के द्वारा हुआ, जो वर्तमान में इस अध्ययन केंद्र का मुख्य भवन है। इस अध्ययन केन्द्र पर सन 2016 से इंटरनेट काउंसलिंग सुविधा उपलब्ध होने के पश्चात दूरस्थ शिक्षा के अध्ययन-अध्यापन के नए अध्याय की शुरुआत हुई । वर्तमान में बरेली कॉलेज के इन्नू अध्ययन केन्द्र पर 2000 पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए 100 से अधिक विषय विशेषज्ञ (कांउसलर्स ) जुड़े हुए हैं।

fzfss
Prof. Vandana Sharma

Coordinator
Department of Political Science
Bareilly College, Bareilly, U.P.

dr barjwas kuswaha
Dr. Brijvas Kushwaha

Assistant Coordinator
Assistant Professor Department of Commerce,
Bareilly College, Bareilly, U.P.

ankur sie
Dr. Ankur Srivastva

Assistant Coordinator
Assistant Professor Department of Hindi,
Bareilly College, Bareilly, U.P.

Under Construction….